बुधवार, 12 नवंबर 2008

अब Indian Banks को भी Withdrawing Facility Provide करने लगा है। और मैं इसका जीता जागता सबूत हूँ क्योकि पिछले २ महीनों मे दो बार मैंने अपने Bank अकाउंट पर पैसा मंगाया है।
अब आप सोच रहे होंगे की मैं क्या बातें कर रहा हूँ, है ना?तो चले पहले परिचय ही हो जाये।
Paypal दुनिया की सबसे Popular Online Transaction Service है जिससे आप Net पर Money transfer कर सकते हैं। ये Service आम आदमी के लिए बिल्कुल Free है। Paypal को अब Ebay द्वारा चलाया जाता है।Paypal से Money transfer के लिए आपको एक अकाउंट की जरुरत होती है। ये अकाउंट आपके E-मेल एड्रेस पर निर्भर होता है। नया अकाउंट बनाना भी बहुत आसान है। बस कुछ Form भरिये अपने बारे मे, E-Mail Confirm कीजिये और हो गया आपका Account तैयार। अब आप अपने Paypal Account पर पैसा माँगा सकते है या भेज सकते है।Very Imp Note: Registration के समय आपको Credit या Debit Card Information भरने को कहा जाता है, न होने पर ये step cancel कर दें। इससे आपका Account बन तो जाएगा पर आपको profile पर ' India Unverified ' दीखेगा । इसीलिए 'Unverified' दिखने पर Tension न ले।Account बन जाने पर आप अपने Bank Account को भी इसमे Add कर सकते है जिससे १०$ से जयादा पैसा होने पर अपने Bank Account पर Transfer भी कर सकते है। इसके लिए Charge केवल ५० रुपिया है और ये Service कुछ खास Banks तक ही सीमित है।Internet पर जयादा तर Transcation Paypal के द्वारा ही होता है। इसीलिए मेरे हिसाब से तो एक Account होना जरुरी ही है। और वैसे भी ये तो Free भी है, अब हर्ज क्या है?


क्या आप आज भी अपने घर में Slow Internet Connection का use करते हैं?अगर हाँ, तो मैं पक्के तौर से कह सकता हूँ की आप इसके कछुआ चाल से खुश तो नही होंगे। पर मज़बूरी का नाम महात्मा गाँधी। तो इसी Connection को ही 'अपने सर के बाल' ना नोचने वाला बनाया जाए, कुछ Tips की मदद से।
अगर आप थोड़ा सा लिक से हट कर काम करते हैं, तो आप भी अपने घर से ही नेट use करना े पसंद करेंगे. चले जानते हैं की करना क्या है :(१) Use of Opera Browser : इस Browser के बनने वालों का दावा है की ये दुनिया का सबसे तेज browser है और मैं इससे सहमत भी हूँ। Opera, Speed के मामले मे बाकि को तो पीछे छोड़ देता है। तो सबसे पहले IE, Firefox की जगह Opera use करना शुरु कर दें।
Download Opera
(२) Use Mailing Client For Mailing : अगर आप दिन भर Mailing करते है तो आपके Computer पर Mailing Clients, जैसे Outlook, ThunderBird, Oprea (Opera में Mailing Client भी है, कमाल है ना) , का use आपको Fast बना देगा ।(3)Download Manager For Downloading : अगर आप या अन्य जैसे Free Download Manager का use करते हैं तो आपके नेट की Downloading Speed कई गुना बढ़ जायेगी, और आप कहेंगे, वाह कितना तेज है !(४) Stop All Updates When Surfing : Software या अन्य Updates का Surfing के समय होना आपके मूड को ख़राब कर सकता है। इसीलिए ये Updates Surfing के समय ना होने दें और जब आप Free हों तो इन्हे जरुर करें।(५) Use Of Offline RSS Or Feed Reader : अगर आप दिन भर में किसी News Site या Blog को देखते रहते हैं, तो उसके फीड को ऑफलाइनRSS रीडर, जैसे Opera (इसमे फीड रीडर भी है), Ms Outlook में , Subscribe करके आप कुछ और fast हो सकते हैं।(६) Google Internet Accelerator : आप Google Internet Accelerator का उसे करके भी थोडी सी Speed बढ़ा सकते हैं। ऐसा मैं गूगल का फैन होने के कारण नही कह रहा हूँ। ये सच में कारगर है।(७) Google Gear or Other OfflineTools : आप गूगल Gear या अन्य ऑफलाइन टूल्स का Use करके smart भी बन सकते हैं और कुछ fast भी।
गूगल Gear के लिए सहायता
(८) Do Long Work On Night : अक्सर देखा गया है की रात में Speed थिक मिलती है क्योकि और नेट User उस समय नींद की गोद मे होतें है। इसीलिए अगर आपको Lengthy Works करना है तो रात में काम करें, दिन मे सोकर।
कैसा लगा? मुझे बताये।

अगर आप English के अलावा किसी और Language से Blogging करते हैं, तो आपके Advertising System (जैसे Google Adsense) से कमाने की संभावना कम हो जाती है। आपके blog मे बार बार Public Service Ads दिखाया जाता है।इसका कारण ये है की Adsense या और Advertising Networks विज्ञापन दिखाने के लिए Contexual, यानी की आपके Content (पोस्ट) से related, System का use करतें है। Adsense अभी हिंदी या अन्य Language के ब्लोग्स को Support तो करता है, पर बात फिर जाकर भाषा पर ठहर जाती है। Ad Server आपके blog के Content को समझ नही पता है और related Ads न मिलने पर Non-Profit (लाभहीन), Public Service Ads दिखाने लगता है।पर कुछ टिप्स के दवारा इस Problem को दूर किया जा सकता है। ये टिप्स है :(१) English का जहाँ तक हो सके use करना- आप अपने blog Post के main शब्दों को अपनी भाषा के अलावा English मे दर्शा कर जयादा कम सकते हैं।(२)Adsense Optimization Tools- दूसरा तरीका हैं, Adsense Optimization Tools। ये Tools आपके Ads को Modify करके जयादा कमाने का चांस देते हैं। Pubmatic ऐसा ही एक free ऑनलाइन टूल हैं।(३)Other Ad Network का use करना- आप Adsense के अलावा अन्य Ad networks जैसे AdBrite का use भी कर सकते हैं। ये networks Ads न होने पर Adsense का Ad भी दिखा सकते हैं।
मैं सोचता हूँ ये कारगर हैं। आप क्या सोचते हैं?


क्या आप Meebo के बारें में जानते हैं? ये एक Free Online IM (Instant Messenger) जिसकी मदद से आप बिना किसी Messenger को Download किया बिना अपने Friends से Chat सकते है।है ना मजेदार बात?अब आप जब चाहे, जहाँ चाहे बस Meebo.com खोलिए और जुड़ जाईये अपने अपनों के साथ। Meebo पर कोई registration की जरुरत नही। यानिकी आप Free में Free होकर Free बातें कर सकते हैं। इसके द्वारा Supported Services हैं: Yahoo, Google talk,Msn, Aim यानि की लगभग सभी Major Platform।तो आप क्यों Wait कर रहे हैं? अभी ही जाईये Meebo पर क्योकि आपके दोस्त आपका Wait कर रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: