बुधवार, 12 नवंबर 2008

जब-जब चाहा तुम्‍हें तब-तब तुम जागे
जब-जब चाहा तुम्‍हें तब-तब तुम जागे
क्‍याकिं ....... क्‍याकिं ...........
क्‍याकिं तुम्‍हारे दजवाजे की घंटी
हम ही बजाकर भागेंा


फुलो में फुलो तुम झुलो में झुलो तुम
हमारी यह तम्‍मना है कि, हमको न भुलो तुम

प्‍यार-प्‍यार-प्‍यार,
प्‍यार क्‍या कभी किसी का पुरा हुआ है
प्‍यार का पहला शब्‍द ही अधुरा हुआ है

वो सोचते है कि हम उनसे प्‍यार करते है
हम सोचते है कि वो हमसे प्‍यार करते है
तनहा – तनहा कट रही है जिन्‍दगी
न वो इजहार करते है न हम इजहार करते है

हम तो खुब दोस्‍ती निभाते है इसलिये
रोती आखों से मुरूकुरते है आसमां में
चांद को क्‍या देखु सितारों में भी आप
नजर आते हैंा
जहा दोस्‍ती वहा प्‍यार
जहा प्‍यार वहा जुदाई
जहा जुदाई वहा दर्द
जहा दर्द वहा-वहा
वहा झंडुबाम लगा लो


क्‍या हुआ जो उसने रचा ली मेंहदी
अब हम भी सेहरा सजायेगें
हमे पता था अब वो हमारे नसीब में नही
अब उसकी छोटी बहन को फसायेगें


वो कहते है मजबुर है हम
न चाहते हुए भी दुर है हम
चुराली उन्‍होने हमारी धडकने
फिर भी कहते है बेकसुर है हम

आज कोई आपसे बात करे
आपकी तारिख करे
तो उसे जोर से एक थप्‍पड मारना
उसकी हिम्‍मत कैसे हुई
आपको एक अप्रेल के बाद
बेवकुफ बनने की


क्‍यों मरते हो यारों बेवफाओं के लिये
मरना है तो मरो वतन के लिये
हसीना भी रूपट्टा उतार देगी
तेरे कफन के लिये

तुम जिस राह से गुजरो
वह फुलो से भर जाए
तुम्‍हें तुम्‍हारी खुशी मिल जाए
तुम हमें मिलो ना मिलो कोई गम नहीं
तुम जिसे चाहो वह तुम्‍हें मिल जायें

आज टाम एंड जेरी की बरसी है
उनकी याद में यह एसएमएस
कम से कम एक कार्टुन को
जरूर भेजना मैने अपना फर्ज
पुरा किया अब आपकी बारी है

मोहब्‍बत इंसान की जरूरत है
दिलो पर मोहब्‍बत की हुकुमत है
आप हमारे प्‍यार की वजह से रूके है
वरना तुम्‍हे हमारी जरूरत है


दोस्‍त कभी दोस्‍त से खफा नहीं होता
दिल मिल के कभी जुदा नही होता
भुला देना हमारी खामियों को
क्‍योकि इंसान कभी खुदा नहीं होता


फुल बिछाये प्‍यार से जिसने
तुम्‍हारी राहो पर
उसे कभी भुलना मत
ऐसी चाहत करने वालो की
राहो में कभी कांटे बिछाना मत


करो कुछ ऐसा दोस्‍ती में की
थैक्‍स और सॉरी शब्‍द बेईमान लगे
निभाओ ऐसी यारी की यार को छोडना
मुश्किल ओर दुनिया को छोडना आसान लगे

लक्ष्मी आयेगी इतनी कि सब जगह नाम होगा, दिन रात व्यापार बढ़े इतना अधिक काम होगा, घर परिवार समाज में बनोगे सरताज़, यही कामना है हमारी आपके लिये, दिवाली की ढेरों शुभकामनायें।
Laxmi aayegi itni ki sab jagah Naam hoga, Din raat vyapar bade itna adhik kaam hoga, Ghar Pariwar samaj me banoge Sartaj,
Yehi Kamna hai hamari aap ke liye Diwali ki Dhero Shubh Kamanaye...
दीप जलते जगमगाते रहें, हम आपको आप हमें याद आते रहें, जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी, आप चांद की तरह जगमगाते रहें ... शुभ दिवाली
Deep Jalte jagmagate rahe, Hum aapko Aap hame yaad aate rahe,
Jab tak zindagi hai, dua hai hamari 'Aap Chand ki tarah Zagmagate rahe...' Happy Diwali
सफलता कदम चूमती रहे, खुशी आसपास घूमती रहे, यश इतना फैले कि कस्तूरी शरमा जाये, लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि बालाजी भी देखते रह जायें शुभ दिवाली
Safalta Kadam Chumti rahe, Khushi Aaspas ghumti rahe, Yash Itna faile ki KASTURI Sharma Jaye, Laxmi ki kripa itni ho ki BALAJI bhi dekhte rah jaye, Happy Diwali
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने गगन से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको यह दीवाली, हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है।
Gul ne gulshan se gulfam bheja hai, sitaro ne gagan se salam bheja hai, Mubarak ho apko ye "DIWALI" Humne tahe dil se yeh paigam bheja hai.
आज से आपके यहां धन की बरसात हो, मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो, हर दिल पर आपका राज हो, उन्नती का सर पे ताज हो, घर में शांती का वास हो, *शुभ दीवाली*
"aaj se aap ke yaha...dhan... ki barsat ho, maa laxmi ka... vas... ho, sankatto ka.... nash... ho har dil par aapka... raj... ho, unnati ka sar par... taj... ho ghar me shanti ka.... vas... ho * HAPPY DIWALI *

कोई टिप्पणी नहीं: